scriptपश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय,कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी | Western disturbances active, warning of hailstorm in many districts | Patrika News

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय,कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

locationजयपुरPublished: Feb 27, 2020 06:49:51 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बदलने वाला है प्रदेश का मौसमपश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रियमेघगर्जन के साथ बारिश की संभावनाकई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय,कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय,कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 28 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में 28 और 29 फरवरी को कहीं कही मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में कहीं कहीं अचानक तेज हवा के साथ ३० से ४० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वज्रपात और ओला होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर और पूर्वी राजस्थान में सीकर, जयपुर, अलवर, झुंझुनू, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और अजमेर में तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं शनिवार को पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर और पूर्वी राजस्थान में सीकर, अलवर, झुंझुनू, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में तेज हवा के साथ मेघगर्जन की संभावना है।
आइए डालते हैं राज्य के विभिन्न शहरों के तापमान पर एक नजर
अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 31.1 16.4
जयपुर 30.0 18.1
पिलानी 29.7 14.9

सीकर 29.0 16.0
कोटा 31.2 16.0

डबोक 30.8 14.2

बाड़मेर 35.5 18.4

जैसलमेर 34.7 18.7
जोधपुर 33.2 14.6

फलौदी 34.2 18.2
बीकानेर 33.2 18.8
चूरू 31.5 14.2

श्रीगंगानगर 29.4 13.7…..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो