scriptरात को साथियों से पूछे साइलेंट अटैक के लक्षण क्या हैं? सुबह अटैक से ही हो गई मौत | What are the symptoms of silent attack at night? Died in the morning | Patrika News
जयपुर

रात को साथियों से पूछे साइलेंट अटैक के लक्षण क्या हैं? सुबह अटैक से ही हो गई मौत

शिक्षा विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारियों (Ministerial staff) की प्रदेश स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता (Sports and cultural competition) में भाग लेने चित्तौडग़ढ़ से अलवर आए एक मंत्रालयिक कर्मचारी की ह्रदयघात (Heart attack) होने से मौत हो गई।

जयपुरDec 30, 2019 / 11:37 pm

vinod

रात को साथियों से पूछे साइलेंट अटैक के लक्षण क्या हैं? सुबह अटैक से ही हो गई मौत

रात को साथियों से पूछे साइलेंट अटैक के लक्षण क्या हैं? सुबह अटैक से ही हो गई मौत

-चित्तौडग़ढ़ से अलवर में खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए कर्मचारी की मौत

अलवर। शिक्षा विभागीय (Department of Education) मंत्रालयिक कर्मचारियों (Ministerial staff) की प्रदेश स्तरीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता (Sports and cultural competition) में भाग लेने चित्तौडग़ढ़ से अलवर आए एक मंत्रालयिक कर्मचारी की ह्रदयघात (Heart attack) होने से मौत हो गई। ये सोमवार सुबह अलवर के राजकीय यशवंत स्कूल में प्रतियोगिता के समापन समारोह से कुछ देर पहले नाश्ता कर रहे थे कि अचानक इन्हें ह्रदयघात हो गया।
दौलत राम शर्मा राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय बिछोर चित्तौडग़ढ़ में सेवारत्त हैं। इन्होंने यहां सुबह साढ़े दस बजे प्लेट में पकौड़े डाल रखे थे। इन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि मुझे मिर्च बड़ा खाना है। वे मिर्च बड़ा आने का इंतजार कर रहे थे कि ये अचानक चक्कर खाकर गिर गए। इनके हाथ पैरों में मालिश की गई और तत्काल ही अलवर के सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मंत्रालयिक कर्मचारी की मौत का समाचार सुनकर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राकेश शर्मा, प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य घनश्याम सैनी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया और परिजनों को सूचना दी गई।
राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय बिछोर जिला चित्तौडग़ढ़ में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत्त दौलत राम शर्मा ६ माह बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले थे। ये एथलेटिक्स मुकाबले में भाग लेने अलवर आए थे लेकिन वे एक भी खेल प्रतियोगिता जीत नही सके।
सुबह खाई कचोरी किए गणेश जी के दर्शन

प्रदेश स्तरीय मंत्रालायिक कर्मचारियों की खेल कूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन समारोह था। इससे पहले ये खंडेलवाल धर्मशाला में सुबह 9 बजे नहाकर तैयार हो गए। इन्होंने अपने दोस्तों के साथ सुबह होपसर्कस पर कचोरी खाई और गणेश जी के मंदिर में जाकर दर्शन किए।
रात को पूछ रहे थे कि साइलेंट अटैक के क्या लक्षण हैं?

उदयपुर संभाग से आई टीम के सदस्यों ने बताया कि मृतक दौलत राम ने रात को खंडेलवाल धर्मशाला में साथियों से मजाक करते रहे। उन्होंने कई बार अपने साथियों से पूछा कि साइलेंट अटैक के क्या लक्षण है। उन्हें पहले भी ह्रदयघात की शिकायत हुई थी। इनके साथ टीम में उदयपुर से आए महेश का कहना है कि वे बड़े हंसमुख व्यक्तित्व के थे। यहां उन्हें तत्काल चिकित्सा मिल गई, लेकिन वे बच नहीं सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो