script

ऐसा क्या किया राजस्थान में भाजपा विधायकों ने,,,जिससे पूरी पार्टी हो रही है शर्मसार

locationजयपुरPublished: May 31, 2018 10:49:12 pm

Submitted by:

PUNEET SHARMA

ऐसा क्या किया राजस्थान में भाजपा विधायकों ने,,,जिससे पूरी पार्टी हो रही है शर्मसार

bjp rajasthan

ऐसा क्या किया राजस्थान में भाजपा विधायकों ने,,,जिससे पूरी पार्टी हो रही है शर्मसार

ऐसा क्या किया राजस्थान में भाजपा विधायकों ने,,,जिससे पूरी पार्टी हो रही है शर्मसार

प्रदेश में तीन सीटों हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद प्रदेश भर में बनाई गई भाजपा की 51 हजार बूथ कमेटियों के लगभग 50 फीसदी यानी 25 हजार बूथ अध्यक्ष फर्जी पाए जाने के मामले में भाजपा आलाकमान की नींद उड़ा दी है। बूथ समितियों के सत्यापन के दौरान न सिर्फ फर्जी अध्यक्षों की बात सामने आई है, बल्कि चौंकाने वाली बात यह भी है कि इन कमेटियों का गठन स्थानीय विधायकों की अनुशंसा पर किया गया है।
फर्जी बूथ अध्यक्षों की बात सामने आने के बाद सहमे भाजपा मुख्यालय जैसे जैसे मामले की पड़ताल कर रहा है, सामने आ रहा है कि विधायकों व स्थानीय नेताओं ने कागजों में ही बूथ कमेटियां बना दी, जबकि भाजपा इन कमेटियों के कंधों पर ही सवार होकर विजयश्री का वरण करने का सपना देख रही है।
बूथ कमेटियों में विधायकों की भूमिका सामने आने के बाद सहमी भाजपा के नेताओं को अब यह नहीं सूझ रहा कि चुनाव से ठीक छह माह पहले सामने आए मामले में डेमेज कंट्रोल कैसे किया जाए। दरअसल, दाल में कुछ काला दिखने पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बनाए गए कॉल सेंटर से रेण्डमली बूथ अध्यक्षों को फोन लगाए गए, लेकिन बूथ कमेटी का अध्यक्ष बताए गए व्यक्ति को फोन किया गया तो सामने वाला भी चौंक गया।
कई लोगों ने कहा तो वे तो कभी कभार पार्टी के कार्यक्रमों में जाते हैं। उन्हें बूथ अध्यक्ष बनाए जाने की उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है। सीएम के सामने भी आई गड़बड़ी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते दो महीने से जिलों का दौरा कर रही है।
अजमेर के पुष्कर, करौली,हनुमानगढ, कोटा ,पाली समेत कई जिलों की यात्रा के दौरान जब सीएम ने फुर्सत के पलों में संगठन के नेताओं को बुला कर फीडबैक लिया तो उनके सामने भी बूथ कमेटियां बनाने में घालमेल की शिकायतें सामने आई। पार्टी के कई नेताओं ने सीएम से साफ कहा कि समय रहते बूथ कमेटियों के मामले में कांग्रेस नहीं चेती तो विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इसलिए विधायकों ने उठाया ये कदम पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधायकों को डर था कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को बूथ समिति का अध्यक्ष बना दिया तो टिकट वितरण के समय ऐसा कार्यकर्ता नेगेटिव फीडबैक दे सकता है। ऐसे में विधायकों ने कई जगह अपने ‘यस मैन’ को बूथ समिति का अध्यक्ष बना दिया। रेंडम सर्वे में अधिकांश जगहों से यही बात सामने आई है।

ट्रेंडिंग वीडियो