पुलिस ने साधी चुप्पी पुलिस ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि कारोबारी के यहां काम करने वाली नौकरानी ने अपने कमरे में पंखे से लटक आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को भी बुला लिया। पुलिस ने नौकरानी को फंदे से उतारा और शव को मुर्दाघर में भिजवाया। बताया जा रहा है कि एफएसएल टीम ने मौके से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ नहीं बोल रही।
क्या था संदिग्ध सामान? बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली नौकरानी के कमरे से पुलिस ने कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया है। लेकिन पुलिस ने इसकी जानकारी का खुलासा नहीं किया। उधर, चर्चा है कि कारोबारी पुलिस मुख्यालय में तैनात सीनियर आईपीएस का करीबी है।