scriptसर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत, अब बोले लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह कहा मैंने जो कहा वो तथ्य है | what i told you That is fact says gen ranbir over surgical strike | Patrika News

सर्जिकल स्ट्राइक पर सियासत, अब बोले लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह कहा मैंने जो कहा वो तथ्य है

locationजयपुरPublished: May 20, 2019 03:16:14 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Northern commond

what i told you That is fact says gen ranbir over surgical strike

Surgical Strike 2

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा, ‘बालाकोट में आतंकियों पर हवाई हमला भारतीय वायुसेना की एक बड़ी उपलब्धि थी, जिसमें हमारे विमान दुश्मन के इलाके में काफी अंदर तक चले गए और आतंकी लॉन्चपैड में घुस गए। पाकिस्तानियों ने अगले दिन हवाई कार्रवाई की, हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया। उन्होंने कहा, ‘कुछ दिनों पहले DGMO ने एक RTI के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक 16 सितंबर को हुई थी। मैं यह नहीं कहना चाहता कि राजनीतिक दल क्या कहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा जवाब दिया जाएगा। मैंने आपको जो कहा है वो तथ्य है।’ हाल ही में खबर आई थी कि जम्मू स्थित एक कार्यकर्ता द्वारा दायर की गई आरटीआई के जवाब में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उन्हें 2016 से पहले भारतीय सेना द्वारा किए गए किसी भी सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में जानकारी नहीं है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया था कि यूपीए के कार्यकाल के दौरान 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गईं, लेकिन कभी भी वोट मांगने के लिए उनका इस्तेमाल नहीं किया। आरटीआई में 2004 से 2014 के बीच सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में विवरण मांगा गया था। जवाब में DGMO के माध्यम से मंत्रालय ने कहा है कि उनके पास केवल 29 सितंबर, 2016 को नियंत्रण रेखा पर सेना द्वारा की गई एक सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में आंकड़े हैं। जनरल सिंह ने कहा, ‘इस साल के दौरान हम अब तक 86 आतंकवादियों को निष्प्रभावी करने में सफल रहे हैं और हमारे ऑपरेशन उसी तरह से जारी हैं। उनमें से लगभग 20 को पकड़ लिया गया है, हम उनमें से कई को मुख्यधारा में वापस लाने में भी सक्षम हैं।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो