scriptदूध पिलाने आए आम आदमी से क्या कह रहा है नाग,देखिये सुधाकर का कार्टून | What is Nag saying to the common man who is feeding, see cartoon | Patrika News

दूध पिलाने आए आम आदमी से क्या कह रहा है नाग,देखिये सुधाकर का कार्टून

locationजयपुरPublished: Jul 26, 2020 12:46:18 am

Submitted by:

Sudhakar

दूध पिलाने आए आम आदमी से क्या कह रहा है नाग,देखिये सुधाकर का कार्टून

दूध पिलाने आए आम आदमी से क्या कह रहा है नाग,देखिये सुधाकर का कार्टून

दूध पिलाने आए आम आदमी से क्या कह रहा है नाग,देखिये सुधाकर का कार्टून

शनिवार 25 जुलाई को श्रावण शुक्ल पंचमी के दिन देशभर में नाग पंचमी पर्व मनाया गया. हालांकि राजस्थान सहित कुछ राज्यों में श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी मनाया जाता है ,मगर देश के कई राज्यों में शुक्ल पक्ष की पंचमी को यह पर्व मनाने की परंपरा है .इस दिन नागों की पूजा की जाती है. भारत देश कृषि प्रधान होने के कारण नागों की इस रूप में भी पूजा की जाती है कि वे फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले चूहों को आहार बनाकर खेती की रक्षा करते हैं .इस दिन सांपों को दूध पिलाने की परंपरा है ,मगर महंगाई के इस दौर में जबकि हर वस्तु के भाव आसमान छू रहे हैं ,ऐसे में अल्प आमदनी वाले आम आदमी के लिए परंपरा निभाना मुश्किल होता जा रहा है. पाव भर दूध खरीदने वाला आम आदमी नाग को दूध पिलाये या अपनी चाय के लिए बचा कर रखे,उसके लिए यह किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति बन जाती है. देखिए इस अजीब स्थिति पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का यह कार्टून
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो