जयपुर

आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सएप ने नए फीचर

iphone update आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सएप Whatsapp ने नए फीचर

जयपुरNov 02, 2019 / 09:42 pm

Khusendra Tiwari

आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सएप ने नए फीचर

जयपुर. Whatsappवॉट्सएप अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए लगातार नए फीचर्स जारी कर रहा है। अब आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सएप ने नए फीचर्स जारी किए हैं, जो अपडेट करने के बाद यूजर्स को दिखाई देने लगेंगे। वॉट्सएप Whatsapp ने आईफोन iphone एप के नए वर्जन को एप स्टोर में जारी कर दिया है। आईफोन iphone के लिए जारी हुआ वॉट्सएप मैसेंजर का वर्जन ंबर 2.19.110 है, अपडेटेड वॉट्सएप दो प्रमुख बदलावों के साथ आ रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये स्टेबल वर्जन अपडेट हैए यदि आप बीटा वर्जन पर है तो आपको स्टेबल वर्जन इंस्टॉल करना होगा। इसके अलावा वॉट्सएप Whatsapp ने आईक्लाउड बैकअप ट्रबलशूटिंग में यूज़र्स की मदद के लिए नया सपोर्ट पेज़ भी पब्लिश किया है। मिली जानकारी के अनुसार वॉट्सएप मैसेंजर के वर्जन 2.19.110 में आईफोन यूजऱ को म्यूटेड चैट्स का ऑप्शन देगा खास बात यह है कि यह डिस्प्ले नोटिफिकेशन बैज़ में दिखाई देगा। इसका मतलब यदि आपने किसी चैट को म्यूट किया हुआ है और आपको उसी चैट से नया मैसेज आता है तो ऐप आपको नोटिफिकेशन बैज़ नहीं दिखाएगा। खास बात यह है कि नए वर्जन में मीडिया एडिटिंग के दौरान यूज़र्स स्टीकर्स इमोजी को सही तरीके से प्लेस कर सकें इसके लिए नई एलाइनमेंट गाइडलाइन भी दी गई हैं। इसके अलावा वीबीटा इंफो से मिली जानकारी के अनुसार लेटेस्ट वर्शन में यूजर्स को ग्लोबली ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स ऑप्शन को भी जोड़ा गया है। वहीं यूजर्स को माई कॉन्टैक्ट एक्सपेक्ट का विकल्प चुनने की आजादी भी दी गई है। इन सेटिंग्स को भारत में इस साल के शुरुआत में रोल आउट किया गया था। इस साल के शुरुआत में भारत के लिए जारी हुई सेटिंग्स अब ग्लोबली जारी हुई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स के समान हैं लेकिन इसमें एक प्रमुख बदलाव जरूर है। पहले यूज़र्स को ग्रुप सेटिंग्स में माई कॉन्टैक्ट्स एसपैक्ट का विकल्प मिलता था। माई कॉन्टैक्ट्स एसपैक्ट ऑप्शन का मतलब है कि आप उन कॉन्टैक्ट का चुनाव कर सकते हैं जो आपको ग्रुप में नहीं जोड़ पाएंगे।

Home / Jaipur / आईफोन यूजर्स के लिए वॉट्सएप ने नए फीचर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.