scriptवॉट्सअप वेब पर आएगा नया इंटरफेस, मिलेंगे नए फीचर्स | WhatsApp will come on the web, new interface will get new features | Patrika News

वॉट्सअप वेब पर आएगा नया इंटरफेस, मिलेंगे नए फीचर्स

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2019 09:55:03 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

वॉट्सएप में आएंगे कई नए फीचर्स

वॉट्सअप वेब पर आएगा नया इंटरफेस, मिलेंगे नए फीचर्स

वॉट्सअप वेब पर आएगा नया इंटरफेस, मिलेंगे नए फीचर्स

– अब गूगल असिस्टेंस की मदद से करें वॉट्सअप कॉल भी
– बना सकेंगे वेव पर एलबम

जयपुर. सोशल नेटवर्किंग जल्द से बदलाव आ रहे हैं। यूजर्स को लुभाने के लिए कई एप्स लगातार अपने फीचर में बदलाव कर रहे हैं। ऐसा ही बड़ा बदलाव अब वॉट्सएप करने जा रहा है। दरअसल टेक एक्सपट्र्स से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मोस्ट पॉपुलर सोशल एप वॉट्सअप अपने इंटरफेस में बदलाव करने जा रहा है। इसके चलते यूजर्स को कई नए फीचर्स की सौगात मिलेगी। खास बात यह है कि कंपनी इन नए फीचर्स को ट्राई करने का विकल्प भी यूजर्स को दे रही है। ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉम्र्स पर एप के बीटा वर्जन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इन नए फीचर्स को टेस्ट कर सकते हैं। क्या है वॉट्सअप के नए फीचर्स आइए डालते हैं एक नजर

जैसा कि यूजर्स पहले से ही जानते है कि वॉट्सअप कई नए फीचर्स पर वर्क कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यूजर्स गूगल असिस्टेंट की मदद से टेक्स्ट मेसेज ऐप पर भेज सकते हैं। अब गूगल असिस्टेंट से बोलकर वॉट्सऐप पर विडियो और ऑडियो कॉल भी किए जा सकेंगे। इसके अलावा आईओएस यूजर्स वॉट्सएप के लेटेस्ट बीटा अपडेट में ऑडियो प्लेबैक फीचर का सपॉर्ट मिला है। बीटा वर्जन 2.19.91.1 में यूजर्स वॉट्सऐप पर शेयर किए गए ऑडियो को नोटिफिकेशन पॉप-अप पर ही प्ले कर सकते हैं। ऐसे में बिना ऐप को ओपन किए ही इसपर रिसीव हुए ऑडियो सुने जा सकेंगे। इसके लिए आपको नोटिफिकेशन पॉप-अप को एक्सपैंड करना होगा। वहीं वेब पर मोस्ट अवेटेडे फोटो एलबम को भी दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो