scriptगेहूं की चमक फीकी, केंद्र सरकार दे राहत ताकि बिके फसल | Wheat shine shines, Central government gives relief so that crop sold | Patrika News

गेहूं की चमक फीकी, केंद्र सरकार दे राहत ताकि बिके फसल

locationजयपुरPublished: Apr 30, 2020 08:25:03 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

प्रदेश में फरवरी महीने में हुई बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी होने के साथ ही उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है। इस वजह से कई किसान परेशान है कि कहीं सरकार उनकी फसल की खरीद करेगी या नहीं। इसे लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजिनक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को पत्र भेजकर समस्या के समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।

गेहूं की चमक फीकी, केंद्र सरकार दे राहत ताकि बिके फसल

गेहूं की चमक फीकी, केंद्र सरकार दे राहत ताकि बिके फसल

जयपुर।

प्रदेश में फरवरी महीने में हुई बेमौसम बारिश की वजह से गेहूं की चमक फीकी होने के साथ ही उसकी गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है। इस वजह से कई किसान परेशान है कि कहीं सरकार उनकी फसल की खरीद करेगी या नहीं। इसे लेकर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजिनक वितरण मंत्री रामविलास पासवान को पत्र भेजकर समस्या के समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है।
पत्र में सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि राजसमन्द संसदीय क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान तैयार फसल की कटाई में हुई देरी और इस दौरान हुई वर्षा और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की चमक में आई कमी के कारण किसानों को गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य केन्द्र पर बेचान करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि जब वे फसल के बेचान के लिए संबंधित केन्द्रों पर जाते हैं तो उसकी फसल को खरीदने से यह कहकर मना कर दिया जाता है कि गेहूं की चमक कम है। सरकार को मरहम का कार्य करते हुए उचित दिशा निर्देश देने चाहिए ताकि मौसम की मार झेल रहे धरती पुत्रों को राहत मिल सके।
जोशी ने पत्र में ये लिखा

जोशी ने पत्र में लिखा है कि फरवरी और मार्च, 2020 के दौरान राजस्थान में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि हुई है, जिससे राज्य के उदयपुर संभाग में गेहूं की फसल प्रभावित हुई है एवं फसल पर गुणात्मक व मात्रात्मक क्षति होना पाया गया है। इसलिए सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए निर्धारित गुणवत्ता मापदण्ड में गेंहू की चमक को हटाने या अधिकतम रियायत प्रदान करने की अनुमति देने की कृपा करे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो