पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि छात्र ने धमकी दी कि अगर इसकी शिकायत माता-पिता या स्कूल शिक्षक से कर दो तो भीकोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा ने बताया कि पीडि़त छात्रा के पिता की ओर से थाने में मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज हुआ है।
सहपाठी छात्र पर ही आरोप
बताया जा रहा है कि कक्षा में छेड़छाड़ करने वाला छात्र सहपाठी है। उसके भी नाबालिग होना बताया जा रहा है। उधर, इस मामले पर स्कूल प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं। गौरतलब रहे कि इससे पहले रूपवास इलाके के एक विद्यालय भी छात्र के छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आ चुका है। जिस पर काफी हंगामा हुआ था। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने कार्रवाई कर छात्र को दस दिन के लिए निष्काषित कर दिया था।
प्रधानाध्यापक ने छात्रा को ऑफिस में बुलाकर की अश्लील हरकत, विरोध किया तो पीटा व धमकाया
दौसा जिले में एक बार फिर शिक्षा मंदिर में छात्रा के साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इससे पहले लालसोट उपखण्ड में एक शिक्षक को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सिकराय उपखण्ड के एक थाने में राजकीय स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ 11 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकत व मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापक को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता की मां ने मामला दर्ज कर आरोप लगाया कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ती है।
छात्रा ने दादी को घर पर आकर बताया कि 23 फरवरी को जब स्कूल में गई तो प्रधानाध्यापक ने स्कूल के ऑफिस के कमरे में अश्लील हरकत की। छात्रा ने इसका विरोध किया तो प्रधानाध्यापक ने टॉफी देने की बात कही। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक ने छात्रा से लात घूसों से मारपीट की तथा घरवालों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। शाम को पीडि़ता के घर पर प्रधानाध्यापक रामकिशन मीणा व उसका भाई बसंतीलाल एवं भतीजा धर्मसिंह सहित दो-तीन लोगों ने आकर परिजनों को धमकाया तथा किसी अन्य को बात बताने पर गांव में नहीं रहने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी कमलेश कुमार मीना ने बताया कि प्रधानाध्यापक को फिलहाल शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है। इधर, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि फिलहाल प्रधानाध्यापक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। जांच में पुष्टि होने पर छेड़छाड़ के मामले में भी गिरफ्तारी की जा सकती है।