scriptअफसरों ने बिसराया तो जनता ने उठा ली कमान, कारसेवा कर दिखाया आइना | When the officers lost their command, the public took command | Patrika News

अफसरों ने बिसराया तो जनता ने उठा ली कमान, कारसेवा कर दिखाया आइना

locationजयपुरPublished: Nov 19, 2019 02:58:44 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

राजनीति में फंसे विकास कार्य, अफसर बन रहे जरिया

अफसरों ने बिसराया तो जनता ने उठा ली कमान, कारसेवा कर दिखाया आइना

अफसरों ने बिसराया तो जनता ने उठा ली कमान, कारसेवा कर दिखाया आइना


जयपुर। जनता के विकास कार्य राजनीति की भेंट चढ़ रहे हैं। ऐसे विकास कार्य का कार्यादेश जारी होने के बावजूद नगर निगम अफसर काम नहीं कर रहे, इससे परेशान लोगों ने अब खुद कमान संभाली है। मामला शहर के जवाहर नगर सेक्टर चार स्थित पुरसनाराम पार्क का है। यहां बाउण्ड्रीवाल निर्माण से लेकर ओपन जिम की शुरुआत, टाइल लगाने के काम के लिए 80 लाख रुपए स्वीकृत है। इसमें से जून में ही 30 लाख रुपए का कार्यादेश जारी हो चुका है। इस बीच पार्क में एक दीवार ढह भी गई। इसकी जानकारी निगम के एक्सईएन आलोक श्रीवास्तव को भी है लेकिन सुधार कार्य शुरू कराने की बजाय चेहते नेता के निर्देश के इंतजार में बैठे रहे। मामला बढा तो लोग मंगलवार को खुद पार्क पहुंचे और ढही दीवार के पत्थर हटाने का काम किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद महेश कलवानी भी साथ रहे। उन्होंने लोगों के साथ पत्थरों को एक जगह कराया और फिर रैम्प तैयार किया। यही काम बुधवार को भी जारी रहेगा। सूत्रों के मुताबिक यहां ज्यादातर वार्ड में भाजपाई पार्षद हैं और विधायक कांग्रेसी है। लोगों का आरोप है कि राजनीतिक दलों की इसी राजनीति का उन्हें शिकार होना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो