जयपुर

पत्रिका ने चेताया तो सरकार ने दी पीडि़ताओं को राहत

अपराध की शिकार बेटियों को जल्द ही मिलेगी प्रतिकर राशि, पीडि़ताओं के मरहम के लिए आवंटित हुआ पांच करोड़ का बजट, पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
 

जयपुरDec 13, 2019 / 12:59 am

Abrar Ahmad

illustration image

जयपुर. कई महीनों से मरहम का इंतजार कर रही अपराध की शिकार बेटियों को जल्द ही प्रतिकर राशि मिल जाएगी। राज्य सरकार ने इसके लिए 5 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट आवंटित कर दिया है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को राशि आवंटित भी कर दी गई और जल्द ही इसका पीडि़तों में आवंटन भी कर दिया जाएगा।
हरकत में आई सरकार
राजस्थान पत्रिका ने १० दिसंबर को ‘पीडि़ताओं के लिए पैसा नहींÓ समाचार प्रकाशित कर पीडि़त प्रतिकर स्कीम में चल रही कमी को उजागर किया था। प्रदेश में कई पीडि़तों को आवेदन स्वीकृत होने के बाद भी बजट की कमी के कारण उन्हें रुपए नहीं मिल पा रहे थे। समाचार प्रकाशित होने के बाद सीएमओ ने विधि विभाग व गृह विभाग से रिपोर्ट मांगी थी और वित्त विभाग को बजट आवंटन के निर्देश दिए।
446 को था इंतजार
गौरतलब है कि 2012 से प्रभावी राजस्थान पीडि़त प्रतिकर स्कीम के तहत विभिन्न अपराधों में पीडि़तों को प्रतिकर के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। स्कीम के तहत इस वर्ष 18 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया था। जिसमें 17.95 करोड़ रुपए प्रतिकर के रूप में दिए जा चुके हैं। फिर भी प्रदेश में 446 पीडि़तों के 4.26 करोड़ रुपए बच रहे थे। बजट न होने के कारण इनका इंतजार बढ़ता ही जा रहा था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.