scriptमां को लगी नींद तो अस्पताल में बच्चे के साथ हुआ कुछ ऐसा, CCTV में कैद हुई घटना | while-mother-take-nap-the-women-kept-child-in-her-back-cctv-footage | Patrika News

मां को लगी नींद तो अस्पताल में बच्चे के साथ हुआ कुछ ऐसा, CCTV में कैद हुई घटना

locationजयपुरPublished: Jun 14, 2019 11:19:28 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

मध्य मुंबई में नगर निकाय द्वारा संचालित नायर अस्पताल से एक अज्ञात महिला ने पांच दिन के बच्चे का कथित रूप से अपहरण कर लिया.

while-mother-take-nap-the-women-kept-child-in-her-back-cctv-footage

बिहार में चमकी बुखार और इंसेफलाइटिस का कहर, अब तक 54 बच्चों की मौत

मध्य मुंबई में नगर निकाय द्वारा संचालित नायर अस्पताल से एक अज्ञात महिला ने पांच दिन के बच्चे का कथित रूप से अपहरण कर लिया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढ़े पांच बजे अस्पताल के वार्ड नम्बर सात की है. उस समय बच्चे की मां शीतल साल्वी (34) सो रही थी. उन्होंने बताया कि नींद से जागने पर उन्हें बच्चा बेड पर नहीं मिला तो उन्होंने इस बारे में अस्पताल के कर्मियों को बताया.अधिकारी ने बताया कि कर्मियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची तो उन्हें एक महिला अपने बैग में बच्चे को रखकर अस्पताल से बाहर जाती हुई दिखी. अधिकारी ने बताया कि अज्ञात महिला की उम्र 40 साल के आसपास दिखती है. उसके खिलाफ अग्रीपाडा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.
मध्य मुंबई में नगर निकाय द्वारा संचालित नायर अस्पताल से एक अज्ञात महिला ने पांच दिन के बच्चे का कथित रूप से अपहरण कर लिया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढ़े पांच बजे अस्पताल के वार्ड नम्बर सात की है. उस समय बच्चे की मां शीतल साल्वी (34) सो रही थी. उन्होंने बताया कि नींद से जागने पर उन्हें बच्चा बेड पर नहीं मिला तो उन्होंने इस बारे में अस्पताल के कर्मियों को बताया.अधिकारी ने बताया कि कर्मियों ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची तो उन्हें एक महिला अपने बैग में बच्चे को रखकर अस्पताल से बाहर जाती हुई दिखी. अधिकारी ने बताया कि अज्ञात महिला की उम्र 40 साल के आसपास दिखती है. उसके खिलाफ अग्रीपाडा थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो