जयपुरPublished: Feb 09, 2023 01:14:12 pm
santosh Trivedi
टैंट का पाइप उखाड़ते समय अचानक करंट दौड़ आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर/किशनगढ़ रेनवाल। किशनगढ़ रेनवाल कस्बे के वार्ड-एक में बुधवार को टैंट का पाइप उखाड़ते समय अचानक करंट दौड़ आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ रेनवाल के वार्ड- एक निवासी प्रकाश जेठीवाल के घर पर मंगलवार को शादी समारोह था।