बार बार कौन लेता है किसानों की परीक्षा, देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर के नज़रिये से
बार बार कौन लेता है किसानों की परीक्षा, देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर के नज़रिये से
Published: 07 Mar 2020, 10:15 PM IST
पिछले दो दिनों में राजस्थान के मौसम ने अचानक करवट बदली और कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे। इस बेमौसम की बरसात और ओलावृष्टि ने खेतों में खड़ी सरसो और जीरे जैसी फसलों को बर्बाद कर दिया। कुदरत के इस प्रकोप ने किसानों के चेहरे पर एक बार फिर मायूसी ला दी. हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वो प्रभावित इलाकों में जाकर नुकसान का जायजा लें। मगर गिरदावरी होने और उसकी रिपोर्ट तैयार होने में समय लगेगा। उसके बाद भी इस बात कि कोई गारंटी नहीं कि किसानों को उचित मुआवजा मिल पायेगा। प्रकृति की मेहरबानी पर पूरी तरह निर्भर काश्तकार का भविष्य जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी अनिश्चितता के भंवर में डोलता रहता है। और वो बार बार प्रकृति द्वारा लिया जाने वाला इम्तिहान देता रहता है। किसानों के इस दर्द को अपनी कूंची के माध्यम से दर्शाया है कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी ने
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज