scriptओपन परीक्षा में नकल मारते 4 परीक्षार्थी पकड़ाए | Bemetara : In open school exam four caught cheating | Patrika News

ओपन परीक्षा में नकल मारते 4 परीक्षार्थी पकड़ाए

locationबेमेतराPublished: Apr 23, 2016 01:08:00 pm

12वीं की ओपन परीक्षा में थानखम्हरिया स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को चार परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया।

Thankhamariya open school exam centre

Thankhamariya open school exam centre

बेमेतरा. 12वीं की ओपन परीक्षा में थानखम्हरिया स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में शुक्रवार को चार परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इस दौरान केन्द्राध्यक्ष डीएम जोशी परीक्षा केन्द्र से नदारद पाए गए।

विज्ञान विषय की थी परीक्षा
बताना होगा कि शुक्रवार को 12वीं ओपन में विज्ञान विषय की परीक्षा थी। थानखम्हरिया में बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। स्कूल के प्राचार्य डीएम जोशी को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया था। परीक्षा केन्द्र मेंं दो कमरों में परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक कमरे में 57 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। इस दौरान प्रात: करीब 9:30 बजे सहायक विकासखण्ड शिक्षाधिकारी साजा राजू साहू परीक्षा केन्द्र निरीक्षण में पहुंचे।

चार परीक्षार्थियों को रंगे हाथ पकड़ा
एबीईओ साहू ने चार परीक्षार्थियों को नकल मारते रंगे हाथों पकड़ा। वहीं परीक्षा केन्द्र के अन्य कमरों में काफी मात्रा नकल सामग्री बरामद की गई। इस पूरी कार्रवाई के दौरान केन्द्राध्यक्ष डीएम जोशी केन्द्र से नदारद पाए गए। इस संबंध में एबीईओ साजा का कहना है कि बिना सूचना दिए इतने महत्वपूर्ण कार्य के दौरान केन्द्राध्यक्ष का नदारद पाया जाना घोर लापरवाही को दर्शाता है। इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई है।

केंद्राध्यक्ष के रवैये की भेजेंगे रिपोर्ट
साजा एबीईओ राजू साहू ने कहा कि केन्द्राध्यक्ष के गैर जिम्मेदाराना रवैये की रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई हेतु डीईओ कार्यालय को भेजी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो