जो भ्रष्टाचार करेगा सीधा जेल जाएगा: विश्नोई
मुख्यमंत्री ने दिया जीरो टारलेंस का नारा

लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई का कहना है कि कोविड महामारी के समय राजस्थान सरकार ने जिस तरह व्यवस्था की उसकी प्रशंसा पीएम ने भी की थी। प्रधानमंत्री ने भी कहा कि यदि कोविड के दौरान व्यवस्थाएं देखनी है तो राजस्थान इसके लिए मॉडल है। सरकार ने एक से बढ़कर एक योजनाएं शुरू की। केंद्र सरकार का सहयोग नहीं होने के बाद भी विकास का पहिया चालू रखा। केंद्र सरकार ने बजट में राजस्थान के लिए कोई घोषणा नहीं की। मनरेगा का बजट भी नहीं बढ़ाया। राज्य सरकार हमेशा से किसान हितेषी रही। महामारी के बाद भी किसानों के लिए जीएसएस स्थापित किए। प्रदेश में टिड्डी का प्रकोप हुआ तो सरकार ने मुआवजा दिया। किसानों को बिना ब्याज का कर्ज देने की घोषणा सरकार ने की। हम हमेशा किसानों के हित की बात करते हैं लेकिन आज देश की विडम्बना है कि किसान सड़क पर है लेकिन केंद्र सरकार के जूं तक नहीं रेंग रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार मुक्त राज्य और जीरो टॉरलेंस का नारा दिया है जो भ्रष्टाचार करेगा सीधा जेल में जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज