scriptनाहरगढ़ पहाड़ी पर क्यों हो रहे हादसे | Why are accidents on Nahargarh hill | Patrika News

नाहरगढ़ पहाड़ी पर क्यों हो रहे हादसे

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2020 05:44:24 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

न पर्यटन विभाग अैर न ही पुलिस दे रहे ध्यान, पुलिस का मिनी ट्रक पलटा तो आई चालान की याद

चालान करती पुलिस

चालान करती पुलिस

जयपुर. नाहरगढ़ की पहाड़ी पर आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की जान सांसत में है। पता नहीं कब वहां हादसा हो जाए। करीब ही दुनिया का मशहूर आमेर महल भी है। जो भी आमेर महल आता है तो नाहरगढ़ जाना नहीं भूलता। इसके बावजूद नाहरगढ़ की पहाड़ी को बसराया जा रहा है। 10-12 दिन में यहां एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता ही है। मंगलवार सुबह पुलिस का मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने बेकाबू गाड़ी चलाने वालों के चालान किए। हालांकि पहाड़ी पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन न पुलिस और नही पर्यटन विभाग ने कोई कदम उठाए हैं।
जिम्मेदार इस पर खामोश
-नाहरगढ़ पहाड़ी के घुमाव पर कहीं पर भी रिफ्लेक्टर साइनबोर्ड नहीं है
ं- रोड इंजीनियरिंग की कमी
– घुमाव पर दीवार नहीं होना
-मिरर नहीं लगे होना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो