scriptWhy did CM Gehlot remember Obama and Adani from the last budget speech | आखिरी Rajasthan Budget 2023 भाषण के सीएम गहलोत को क्यों याद आए ओबामा और अडानी | Patrika News

आखिरी Rajasthan Budget 2023 भाषण के सीएम गहलोत को क्यों याद आए ओबामा और अडानी

locationजयपुरPublished: Feb 11, 2023 09:05:36 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

बजट भाषण में गलती करने बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पढ़ना शुरू किया तो फिर वह तीन घंटे 17 मिनट तक बोलते रहे। इस बजट को पढ़ते हुए अपने काफी लंबे भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न सिर्फ कई शेर पढ़े, बल्कि करीब डेढ दर्जन कुशल प्रशासकों, संतो और महापुरूषों के कथनों का उल्लेख करते हुए उनके भावार्थ को समझाते हुए उसे बजट में समाहित किया।

gehlot.png
बजट भाषण में गलती करने बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पढ़ना शुरू किया तो फिर वह तीन घंटे 17 मिनट तक बोलते रहे। इस बजट को पढ़ते हुए अपने काफी लंबे भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न सिर्फ कई शेर पढ़े, बल्कि करीब डेढ दर्जन कुशल प्रशासकों, संतो और महापुरूषों के कथनों का उल्लेख करते हुए उनके भावार्थ को समझाते हुए उसे बजट में समाहित किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.