जयपुरPublished: Feb 11, 2023 09:05:36 am
Anand Mani Tripathi
बजट भाषण में गलती करने बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पढ़ना शुरू किया तो फिर वह तीन घंटे 17 मिनट तक बोलते रहे। इस बजट को पढ़ते हुए अपने काफी लंबे भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने न सिर्फ कई शेर पढ़े, बल्कि करीब डेढ दर्जन कुशल प्रशासकों, संतो और महापुरूषों के कथनों का उल्लेख करते हुए उनके भावार्थ को समझाते हुए उसे बजट में समाहित किया।