रामगंज तक पहुंचते-पहुंचते क्यों दम तोड़ देता है भीलवाड़ा मॉडल
जयपुर शहर के प्रथम मेयर एवं भाजपा के पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया है कि भीलवाड़ा मॉडल आखिर जयपुर के रामगंज तक पहुंचते पहुंचते कैसे दम तोड़ देता है? जिस तरह की सख्ती भीलवाड़ा में की गई थी वैसी सख्ती यहां क्यों नहीं कर पाते और किन लोगों के कारण नहीं कर पाते हैं?

रामगंज तक पहुंचते-पहुंचते क्यों दम तोड़ देता है भीलवाड़ा मॉडल
जयपुर
जयपुर शहर के प्रथम मेयर एवं भाजपा के पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया है कि भीलवाड़ा मॉडल आखिर जयपुर के रामगंज तक पहुंचते पहुंचते कैसे दम तोड़ देता है? जिस तरह की सख्ती भीलवाड़ा में की गई थी वैसी सख्ती यहां क्यों नहीं कर पाते और किन लोगों के कारण नहीं कर पाते हैं?
पूर्व विधायक गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रत्येक निर्धन परिवारों को 10 किलो राशन उपलब्ध कराने का दावा भी हास्यापद है। ऐसे राशनकार्ड धारकों को केन्द्र तथा राज्य की सूची में आते हैं, उन्हें अनाज उपलब्ध ही नहीं हुआ तो आखिर सरकार ने वह राशन सामग्री कहां बांटी गई है। इसकी जानकारी सरकार जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। झूंठे दावें मीडिया में न करें। कांग्रेस के नेता कोरोना संक्रमण के इस दौर में माहौल खराब करने में लगे हैं। राशन सामग्री में उनके दबाव के चलते भेदभाव बरता जा रहा है। वे भेदभाव करके खुद इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं और आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं। इसलिए मुख्यमंत्री को इस मामले की भी जांच करानी चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज