scriptशेखावत ने आवाज का नमूना क्यों नहीं दिया, उल्टे लोकेश शर्मा पर मुकदमा कर डाला:गहलोत | Why Shekhawat did not give voice sample | Patrika News

शेखावत ने आवाज का नमूना क्यों नहीं दिया, उल्टे लोकेश शर्मा पर मुकदमा कर डाला:गहलोत

locationजयपुरPublished: Dec 07, 2021 07:13:37 pm

Submitted by:

rahul Rahul Singh

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने फोन टैपिंग मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर हमला किया है। गहलोत ने आज पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि शेखावत ने अपनी आवाज का नमूना क्यों नहीं दिया, उल्टे हमारे ओएसडी लोकेश शर्मा पर दिल्ली में मुकदमा कर दिया। ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो गई।

ashok gehlot

ashok gehlot

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने फोन टैपिंग मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर हमला किया है। गहलोत ने आज पीसीसी में मीडिया से बातचीत में कहा कि शेखावत ने अपनी आवाज का नमूना क्यों नहीं दिया, उल्टे हमारे ओएसडी लोकेश शर्मा पर दिल्ली में मुकदमा कर दिया। ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो गई।
तरीका निकालकर बचने का प्रयास —

सीएम गहलोत ने कहा कि इनकी सोच देखिए। गहलोत ने कहा कि शेखावत कोई न कोई तरीका निकालकर बचते हैं, उनको आवाज का नमूना देना चाहिए, मालूम पड़ जाएगा, पोल खुल जाएगी कि किस रूप में षड्यंत्र में भाग लिया। पूरे षड्यंत्र में भाग लेने के लिए वो भी सिरमौर थे, वो कम नहीं थे, इसलिए अब सबकी पोल खुल चुकी है।गहलोत ने शेखावत पर आरोप लगाया कि कितनी सोसायटियां बना दी। लोगों के पैसे डूब गए। आज तक कोई पैसा नहीं लौटाया गया। आखिर जनता का पैसा उन्हें क्यों वापस नहीं दिया गया।

राजस्थान ने बनाया इतिहास—
सीएम गहलोत ने कहा कि आने वाले वक्त में राजस्थान ने सरकार नहीं गिरने देने का जो इतिहास बनाया है, वो लोकतंत्र को बचाने में काम आएगा। अमित शाह ने तो कोशिश करके देख ली और मैं राजस्थान की जनता को धन्यवाद देना चाहूंगा। प्रदेशवासियों की एकता, उनका जुनून, जुनून का मैसेज हमारे विधायकों तक पहुंचा था। भाजपा ने कर्नाटक के अंदर सरकार गिराई, मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग की, गुजरात में भी राज्यसभा चुनाव तक में हॉर्स ट्रेडिंग की। राजस्थान के प्रदेशवासियों का सरकार बचाने का जुनून था। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जुनून था एकजुटता थी और जिन विधायकों ने हमारा साथ दिया ताकि हमारी सरकार बच गई।

ट्रेंडिंग वीडियो