scriptआखिर क्यों हुई महाराजा कॉलेज की वेबसाइट बंद | Why the website of Maharaja College closed | Patrika News

आखिर क्यों हुई महाराजा कॉलेज की वेबसाइट बंद

locationजयपुरPublished: Jun 14, 2018 12:57:17 pm

Submitted by:

Priyanka Yadav

राज्यपाल के निर्देशों के बाद शुरू की गई थीं संघटक कॉलेजों की वेबसाइट्स

jaipur news

आखिर क्यों हुई महाराजा कॉलेज की वेबसाइट बंद

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में फिलहाल यूजी के एडमिशन चल रहे है, जिसको लेकर स्टूडेंट्स में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। अब एडमिशन की डेट बढाकर 15 जून तक बढ़ा दी गई है, लेकिन ऐसे समय में संघटक कॉलेज महाराजा की वेबसाइट से स्टूडेंट्स को कोई मदद नहीं मिल पा रही है। जिसका कारण यह है कि वेबसाइट को लॉगऑन करते ही इसमें एरर दिखाई दे रहा है। एेसे में एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए स्टूडेंट्स मिसगाइड हो रहे हैं ओर उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाराजा कॉलेज के अधिकारियों का कहना है इस बारे में कहना है कि वेबसाइट कुछ समय पहले हैक हो गई थी। जिसके कारण इसको बंद कर दिया गया था। फिलहाल स्टूडेंट्स को राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के जरिए जानकारी दी जा रही है। कॉलेज के प्रिंसीपल कैलाश अग्रवाल का इस बारे में कहना है कि जिस वेंडर को वेबसाइट ऑपरेट करने का जिम्मा दिया गया था, वह सिक्योरिटी प्रॉपर नहीं दे पा रहा था, अभी फिलहाल वेबसाइट को ठीक कराया जा रहा है।
सही नहीं रहा रवैया

राज्यपाल ने हाल ही में सभी संघटक कॉलेजों की वेबसाइट शुरू करने और रेगुलर अपडेशन के निर्देश दिए थे। लेकिन राजयपाल के निर्देश के बाद भी हालात जस के तस है। ज्यादातर कॉलेज इसमें बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाए। इतना ही नहीं कॉमर्स कॉलेज की वेबसाइट भी काफी समय तक बंद रही। lहालांकि अभी यह वेबसाइट सुचारु रूप से संचालित हो रही है। इस बारे में वेबसाइट के वेंडर रहे योगेश गोयल का कहना है कि वेबसाइट को लेकर प्रशासन का रवैया सही नहीं रहा। इसके लिए पेमेंट को लेकर हमे भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। एबीएसटी, ईएएफएम और बीएडीएम को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भी बंद कर दिया गया। लेकिन अभी स्टूडेंट्स 15 जून तक एड्मिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो