सात बजे उठी पत्नी.... बोली वो लटककर मर गए, पता नहीं चला मैं सो रही थी
जांच कर रही मानसरोवर पुलिस ने बताया कि धनराज मीणा ने अपनी बहू सुमन और उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। धनराज मीणा का आरोप है कि बेटे रवि की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि धनराज मीणा अपनी बेटी और बेटे रवि के साथ गोल्यावास स्थित एक फार्म हाउस में रहते थे। वो वहां केयरटेकर थे। बेटे रवि की शादी करीब सवा साल पहले सुमन नाम की युवती से की थी। सुमन सांगानेर क्षेत्र में कहीं पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। रवि अक्सर वहां भी आता जाता रहता था। करीब दो महीने पहले शाम के समय रवि अपनी पत्नी सुमन को गोल्यावास फार्म हाउस पर ले आया। रवि और सुमन एक कमरे में सो गए। पीछे वाले कमरे में धनराज मीणा और पास वाले कमरे में धनराज की बेटी सो गई। सवेरे करीब सात बजे तक भी रवि और सुमन नहीं जागे तो धनराज ने रवि को आवाज लगाई। बाद में सुमन ने दरवाजा खोला और अपनी रवि की बहन को जगाकर लाई। अंदर कमरे में रवि अचेत था उसकी सांस नहीं चल रही थी। गले पर चोट के निशान थे और हाथों पर कटने के निशान थे। बैड के नीचे संडासी पडी थी। बाद में उसने बताया कि वह रात को सो रही थी और रवि लटक गया। सवेरे उसे नीचे उतारा और बाद में घरवालों को इसकी जानकारी दी।
जांच कर रही मानसरोवर पुलिस ने बताया कि धनराज मीणा ने अपनी बहू सुमन और उसके कुछ अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। धनराज मीणा का आरोप है कि बेटे रवि की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि धनराज मीणा अपनी बेटी और बेटे रवि के साथ गोल्यावास स्थित एक फार्म हाउस में रहते थे। वो वहां केयरटेकर थे। बेटे रवि की शादी करीब सवा साल पहले सुमन नाम की युवती से की थी। सुमन सांगानेर क्षेत्र में कहीं पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। रवि अक्सर वहां भी आता जाता रहता था। करीब दो महीने पहले शाम के समय रवि अपनी पत्नी सुमन को गोल्यावास फार्म हाउस पर ले आया। रवि और सुमन एक कमरे में सो गए। पीछे वाले कमरे में धनराज मीणा और पास वाले कमरे में धनराज की बेटी सो गई। सवेरे करीब सात बजे तक भी रवि और सुमन नहीं जागे तो धनराज ने रवि को आवाज लगाई। बाद में सुमन ने दरवाजा खोला और अपनी रवि की बहन को जगाकर लाई। अंदर कमरे में रवि अचेत था उसकी सांस नहीं चल रही थी। गले पर चोट के निशान थे और हाथों पर कटने के निशान थे। बैड के नीचे संडासी पडी थी। बाद में उसने बताया कि वह रात को सो रही थी और रवि लटक गया। सवेरे उसे नीचे उतारा और बाद में घरवालों को इसकी जानकारी दी।
अब हत्या का केस हआ दर्ज, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के निर्देश के बाद, दो महीने तक भटकता रहा परिवार
रवि के परिजनों ने बताया कि वे करीब दो से ढाई महीने तक रवि की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज कराने के लिए भटकते रहे। लेकिन पुलिस ने इसे साधारण मर्ग मानकर केस बंद करने की तैयारी कर ली। परिजनों ने पुलिस मुख्यालय के कई चक्कर लगाए उसके बाद अब पुलिस मुख्यालय के अफसरों के निर्देश पर मानसरोवर पुलिस ने हत्या की धारा में नामजद केस दर्ज कर लिया है। रवि के परिजनों ने बताया कि बहू ने हमें बताया था कि उसने रवि को नीचे उतारा। जबकि बहू सिर्फ चालीस किलो वजन की थी और रवि में करीब 75 किलो वजन था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद अब पुलिस ने सभी सबूत संकलित कर लिए है और गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।
रवि के परिजनों ने बताया कि वे करीब दो से ढाई महीने तक रवि की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज कराने के लिए भटकते रहे। लेकिन पुलिस ने इसे साधारण मर्ग मानकर केस बंद करने की तैयारी कर ली। परिजनों ने पुलिस मुख्यालय के कई चक्कर लगाए उसके बाद अब पुलिस मुख्यालय के अफसरों के निर्देश पर मानसरोवर पुलिस ने हत्या की धारा में नामजद केस दर्ज कर लिया है। रवि के परिजनों ने बताया कि बहू ने हमें बताया था कि उसने रवि को नीचे उतारा। जबकि बहू सिर्फ चालीस किलो वजन की थी और रवि में करीब 75 किलो वजन था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद अब पुलिस ने सभी सबूत संकलित कर लिए है और गंभीरता से मामले की जांच की जा रही है।