scriptwife kills her husband in Rajasthan | VIDEO : सुहाग नहीं अवैध रिश्तों को चुना, इन 70 पत्नियों ने खुद की अपने पति की हत्या प्लान, वेब सीरिज से कम नहीं एक एक रियल स्टोरी | Patrika News

VIDEO : सुहाग नहीं अवैध रिश्तों को चुना, इन 70 पत्नियों ने खुद की अपने पति की हत्या प्लान, वेब सीरिज से कम नहीं एक एक रियल स्टोरी

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2022 01:42:49 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

पति की हत्या कर डाली। इस साल प्रदेश मं इस तरह के सत्तर से ज्यादा हत्या के केस सामने आए हैं जिनमें पत्नी ने अपने रिश्तेदार या दोस्तों के साथ मिलकर पति को मार डाला। इनमें नब्बे फीसदी हत्या के मामले अवैध संबधों को लेकर हैं और करीब दस फीसदी मामले पैसों को लेकर सामने आए हैं।

goa_marriage.jpg
जयपुर
पूरे साल भर तक जिस त्योंहार का इंतजार सुहागिन महिलाओं का रहता है वह है करवा चौथ। पूरे दिन पानी की एक बूंद तक ग्रहण किए देर रात चांद देखकर पति की लंबी उम्र की कामनाएं सुहागिन महिलाएं करती हैं । लेकिन प्रदेश में कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं इस साल जिसमें पत्नी ने पति की लंबी उम्र की कामना करना तो दूरए पति की उम्र ही खत्म कर दी। पति की हत्या कर डाली। इस साल प्रदेश मंे इस तरह के सत्तर से ज्यादा हत्या के केस सामने आए हैं जिनमें पत्नी ने अपने रिश्तेदार या दोस्तों के साथ मिलकर पति को मार डाला। इनमें नब्बे फीसदी हत्या के मामले अवैध संबधों को लेकर हैं और करीब दस फीसदी मामले पैसों को लेकर सामने आए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.