scriptWill give tips to stay healthy through new approach by bringing change | जीवन में बदलाव लाकर नए दृष्टिकोण के जरिए स्वस्थ रहने के देंगे गुर | Patrika News

जीवन में बदलाव लाकर नए दृष्टिकोण के जरिए स्वस्थ रहने के देंगे गुर

locationजयपुरPublished: May 26, 2023 11:30:54 pm

Submitted by:

Virendra Shankhla

भवानी निकेतन ग्राउंड में होगा सन टू ह्यूमन की ओर से शिविर

सन टू ह्यूमन के प्रणेता परमआलय के निर्देशन में नए दृष्टिकोण वाले शिविरों के जरिए सेहतमंद रहने के लिए देश विदेश में लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं।

approach.jpeg

जयपुर में सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन मैदान में 30 मई से होने वाले शिविर में शरीर, मन और चेतना सभी पर एक साथ काम होगा, जिससे अनेक शक्तियों को जागृत किया जाएगा।

रोजाना सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक होने वाले शिविर का पंजीयन पूर्णतया नि:शुल्क होगा। तीन दिन के शिविर में भौतिक शरीर की शक्तियों को जगाने का काम होगा। इसके बाद सन टू ह्यूमन के प्रमुख परम आलय का मार्गदर्शन शहरवासियों को मिलेगा। छोटे सूत्रों और प्रयोगों के माध्यम से शिविर में डायबिटीज, बीपी, थायराइड , अस्थमा, अर्थराइटिस, माइग्रेन, हृदय रोग, डिप्रेशन आदि अनेकानेक बीमारियों को दूर करने की जानकारी दी जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.