जयपुर

नहीं देना होगा बढ़ा हुआ परीक्षा शुल्क

प्रमुख शासन सचिव ने निरस्त किए निदेशालय के आदेश9वीं व 11वीं कक्षा के परीक्षा शुल्क में की गई थी ढाई गुना बढ़ोतरी

जयपुरApr 14, 2021 / 10:14 pm

Rakhi Hajela

नहीं देना होगा बढ़ा हुआ परीक्षा शुल्क



जयपुर, 14 अप्रेल
शिक्षा विभाग (Education department) की ओर से 9वीं व 11वीं कक्षा के परीक्षा शुल्क (Examination fee) में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया गया है। प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोड़ा (Principal Secretary of Government Arpana Arora) ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और विभाग की ओर से परीक्षा शुल्क को ढाई गुना बढ़ाए जाने के आदेश के निरस्त कर दिया है। गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय (Directorate of education) ने पिछले दिनों सभी स्कूलों से 25 रुपए प्रति स्टूडेंट लेने के निर्देश दिए थे जो निदेशालय की ओर से पूर्व में निर्धारित फीस का करीब ढाई गुना अधिक था। स्कूलों को अब तक 10 रुपए परीक्षा के देने होते थे। इसमें अद्र्धवार्षिक परीक्षा का शुल्क भी शामिल होता था। निदेशालय से जारी आदेशों में कहा था कि जिला समान परीक्षा में कक्षा 9 व 11 के प्रश्नपत्र मुद्रण व वितरण के लिए कार्यालय पंजीयक को नोडल बनाया गया है। कक्षा 9 के लिए प्रश्नपत्र बुकलेट मय उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी और कक्षा 11 में केवल प्रश्नपत्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कार्य के लिए जिला समान परीक्षा संचालन समिति द्वारा प्रति विद्यार्थी लिया जाने वाला शुल्क 25 रुपए रहेगा। निदेशालय के इस निर्णय का निजी स्कूलों ने विरोध करना शुरू कर दिया था। उनका कहना था कि अद्र्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन तो हुआ ही नहीं है, किसी भी सूरत में बढ़ा हुआ पैसा निजी स्कूल नहीं देंगे। निजी स्कूलों की ओर से किए गए विरोध में बाद प्रमुख शासन सचिव ने निदेशालय के इन आदेशों को निरस्त कर दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.