scriptएएआइ किराए पर देगा जयपुर हवाई अड्डे के पास स्थित 35 एकड़ जमीन | Will rent 35 acres near Jaipur Airport | Patrika News

एएआइ किराए पर देगा जयपुर हवाई अड्डे के पास स्थित 35 एकड़ जमीन

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2019 12:34:24 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

आठ बड़े हवाई अड्डों की जमीन किराए पर देने की तैयारी

jaipur

एएआइ किराए पर देगा जयपुर हवाई अड्डे के पास स्थित 35 एकड़ जमीन

नई दिल्ली. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) आठ बड़े हवाई अड्डों के समीप की अपनी 759 एकड़ जमीन को किराए पर देने की योजना तैयार कर रहा है ताकि निजी कंपनियां यहां अपने होटल, रेस्तरां और वेयर हाउस बना सकें। इससे आने वाले धन का उपयोग हवाई अड्डा का बुनियादी ढांचा बनाने में किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही। प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एएआइ ने कोलकाता हवाई अड्डे के पास 145 एकड़, अमृतसर हवाई अड्डे के नजदीक 45 एकड़, भुवनेश्वर हवाई अड्डे के नजदीक कुछ जगह , जयपुर हवाई अड्डे के पास 35 एकड़ , वाराणसी हवाई अड्डे के समीप 60 एकड़ , लखनऊ हवाई अड्डे के नजदीक 217 एकड़ , रायपुर हवाई अड्डे के पास 80 एकड़ और तिरुपति हवाई अड्डे के पास 117 एकड़ जमीन की पहचान की है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जमीन के सभी टुकड़े संबंधित हवाई अड्डे में ही स्थित है। उक्त जमीन को किसी कंपनी या संगठन को 25 से 30 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया जा सकता है। इससे प्राधिकरण को सालाना एक निश्चित किराया मिलेगा।।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो