scriptवेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण विंड पैटर्न में बदलाव,आसमान में छाई धूल | Wind pattern changes due to western disturbances, dust in the sky | Patrika News

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण विंड पैटर्न में बदलाव,आसमान में छाई धूल

locationजयपुरPublished: Apr 07, 2021 07:39:46 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

पश्चिमी विक्षाभ का प्रदेश में असर आगामी दो तीन दिनों में गर्मी से कुछ और राहत मिलने की संभावनाआगामी तीन दिन आसमान साफ रहने की संभावना11 अप्रेल को 6 जिलों में हीट वेव का यलो अलर्ट



जयपुर, 7 अप्रेल
पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बुधवार को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई अन्य भागों में सुबह से ही आसमान में हल्की धूल छाई रही। हालांकि धीरे धीरे आसमान साफ हो गया लेकिन इस बदलाव के दिन के पारे में भी कुछ कमी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण विंड पैटर्न में बदलाव हुआ है जिससे उत्तरी भारत से हवा आना शुरू हो गई हैं जिससे आगामी दो तीन दिनों में गर्मी से कुछ और राहत मिल सकती है। बुधवार को जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनू सहित कई शहरों के दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिन आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं 11 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान के कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा और पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर जिलों में कहीं कहीं हीट वेव का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। प्रदेश में चित्तौडगढ़़, फलौदी, धौलपुर का दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 37.0 23.2
जयपुर 37.0 24.6
कोटा 38.8 26.0
डबोक 38.6 19.2
बाड़मेर 38.3 25.2
जैसलमेर 36.3 23.5
जोधपुर 37.4 24.9
बीकानेर 34.9 22.2
चूरू 36.5 20.4
श्रीगंगानगर 33.4 15.9
भीलवाड़ा 38.5 19.2
वनस्थली 37.6 24.0
सीकर 34.8 20.0
चित्तौडगढ़़ 40.9 19.5
फलौदी 41.0 24.8
सवाई माधोपुर 39.1 22.0
भरतपुर 39.7 23.8
धौलपुर 40.1 24.5
करौली 39.8 25.7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो