scriptWinner players were greeted at Police Headquarters | विजेता खिलाड़ियों का पुलिस मुख्यालय में हुआ अभिनन्दन | Patrika News

विजेता खिलाड़ियों का पुलिस मुख्यालय में हुआ अभिनन्दन

locationजयपुरPublished: Dec 18, 2021 07:41:23 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

नेशनल चैम्पियनशिप एवं कलक्टर कप-2021

विजेता खिलाड़ियों का पुलिस मुख्यालय में हुआ अभिनन्दन
विजेता खिलाड़ियों का पुलिस मुख्यालय में हुआ अभिनन्दन
नवंबर दिसंबर 2021 माह में आयोजित हुई अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस एवं नेशनल वुशू चैम्पियनशिप के आठ मैडलिस्ट खिलाड़ियों सहित राजस्थान के प्रतिष्ठित 8 टी 20 कलक्टर कप 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के विजेता खिलाड़ियों के प्रतिनिधि मंडल का पुलिस मुख्यालय में अभिनंदन किया गया।
21 वी अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस में रोइंग खिलाड़ी, ओमप्रकाश उप अधीक्षक पुलिस ने दो स्वर्ण पदक एवं 30 वीं सीनियर नेशनल वुशू चैम्पियनशिप में मुकेश चौधरी उप निरीक्षक पुलिस ने 1 स्वर्ण पदक तथा 64 वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में दर्शना राठौड़ ने 4 चार मैडल एवं पवन शर्मा ओमप्रकाश, हिम्मत सिंह, वीरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह सहित सभी मैडलिस्ट खिलाड़ियों एवं 8 टी 20 कलक्टर कप 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस क्रिकेट टीम के विजेता 12 खिलाड़ियों के प्रतिनिधि मंडल ने महानिदेशक पुलिस एम.एल.लाठर तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य खेल अधिकारी जंगा निवास राव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) अनिल पालीवाल, कमाण्डेन्ट पंकज चौधरी एसडीआरएफ एवं एडिशनल डीसीपी पश्चिम रामसिंह जयपुर से भेंट करके परतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के संबंध में जानकारी दी।डीजीपी ने अभिनन्दन समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों ने राजस्थान पुलिस के पदक विजेता सभी खिलाड़ियो को शुभकामनाएं दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.