scriptWinning face and party loyalty will be the basis of ticket | प्रत्याशी चयन पर पत्रिका से बोले डोटासरा, जिताऊ चेहरा और पार्टी से वफादारी टिकट का आधार | Patrika News

प्रत्याशी चयन पर पत्रिका से बोले डोटासरा, जिताऊ चेहरा और पार्टी से वफादारी टिकट का आधार

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2023 01:02:47 pm

Submitted by:

firoz shaifi

सरकार का साथ देने वाले निर्दलीय विधायकों को टिकट दिया जाए या नहीं इस पर हाईकमान लेगा फैसला

govind_99999999222.jpg

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि जिताऊ चेहरा और पार्टी से वफादारी करने वालों को ही टिकट देंगे। हमारी सरकार ने पांच साल अच्छी योजनाएं दी हैं, जिसका लाभ जनता को मिल रहा है, भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। टिकट वितरण, केंद्रीय एजेंसियों सहित कई मुद्दों को लेकर डोटासरा ने राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत की। पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंशः

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.