शीतकालीन अवकाश में संशोधन की मांग
राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने की मांग
25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक दिए जाएं शीतकालीन अवकाश
उच्च शिक्षा विभाग ने दिए थे शीतकालीन अवकाश में कटौती करने के आदेश
राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में हर वर्ष की भांति 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी करने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रुक्टा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिग्विजय सिंह शेखावत ने बताया कि पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिसंबर में उच्च शिक्षा संस्थानों को खोलने की संभावना के चलते विद्यार्थियों के प्रत्यक्ष शिक्षण और संपर्क दिवस की कमी पूर्ति को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश में कटौती करने के आदेश जारी किए थे। 13 अक्टूबर 2020 को जारी आदेश में शीतकालीन अवकाश हर वर्ष की भांति 25 से 31 दिसंबर तक करने के स्थान पर 25 से 27 दिसंबर तक ही करने के आदेश किए गए थे।
रुक्टा राष्ट्रीय के प्रदेश महामंत्री डॉ. नारायण लाल गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में राज्य की कोरोना संक्रमण की परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 दिसंबर तक सभी शिक्षण संस्थाओं को प्रत्यक्ष शिक्षण हेतु बंद रखने के आदेश जारी किए हैं ऐसी स्थिति में शीतकालीन अवकाश में कटौती का कोई कारण नहीं बनता है। ई.कंटेंट की आवश्यकता होने पर उसे घर से भी अपलोड किया जा सकता है । इस संबंध में संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को ज्ञापन भेजकर शीतकालीन अवकाश के संशोधित आदेश जारी करने की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज