script

गोबर की मेंडकी सिर पर रख अच्छी वर्षा की कामना

locationजयपुरPublished: Jun 13, 2020 03:01:56 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

गोबर की मेंडकी सिर पर रख अच्छी वर्षा की कामना

गोबर की मेंडकी सिर पर रख अच्छी वर्षा की कामना

गोबर की मेंडकी सिर पर रख अच्छी वर्षा की कामना

गोबर की मेंडकी सिर पर रख अच्छी वर्षा की कामना

प्रदेश में मानसून का आगमन १५ जून से माना जाता है लेकिन बारां जिले में मानसून पूर्व की छुटपुट बरसात कई बार हो चुकी है साथ ही अच्छी बारिश की कामना को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में इंद्रदेव को मनाने के लिए पूजन और टोटके भी होने लगे हैं। जिले के केलवाड़ा क्षेत्र में ग्रामीण बालिकाओं ने गोबर की मेंडकी बनाकर सिर पर रखकर घर घर जाकर गीत गाते हुए पानी पिलाने की प्रार्थना की। मान्यता है कि इस तरह के ग्रामीण क्षेत्रों में टोटके किए जाते हैं। जिससे बरसात शीघ्र और अच्छी होती है। आपको बता दें कि अच्छी बारिश के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोग तरह तरह के जतन करते हैं। कहीं मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होते हैं तो कहीं पर बाजार को बंद रखा जाता है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में इंद्र देवता को मनाने के लिए उनकी पूजा भी की जाती है।

ट्रेंडिंग वीडियो