script

गूगल की टक्कर में माइक्रोमैक्स, लाएगी खुद का ओएस

Published: Aug 23, 2015 04:13:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग, जियाओमी और माइक्रोसॉफ्ट के बाद माइक्रोमैक्स भी लेकर आ रही है खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम

Micromax OS

Micromax OS

नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स भी अब खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम लेकर आ रही है। कंपनी के मुताबिक यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस साल अंत तक जारी किया जाएगा। इस बात की पुष्टि माइक्रोमैक्स के टेक्नोलॉजी हेड आशीष अग्रवाल ने भी कर दी है। कंपनी का मकसद है कि एंड्रॉयड के अलावा वह अपने यूजर्स को एक नए ओएस की पसंद भी देना चाहती है।






सभी डिवाइसेज पर करेगा काम
माइक्रोमैक्स द्वारा लाया जा रहे इस ऑपरेटिंग सिस्टम की सबसे खास बात ये है कि यह स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, टीवी तथा वीयरेबल गैजेट्स के लिए एकसाथ आएगा। इन सभी गैजेट्स के लिए माइक्रोमैक्स के ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग- अलग वर्जन लाए जा सकते हैं।






नए ओएस वाला स्मार्टफोन इस साल अंत तक
खबर है कि माइक्रोमैक्स खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाला पहला स्मार्टफोन इस साल अंत तक लॉन्च कर देगी।






तेजी से बढ़ती कंपनी
गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन और टैबलेट्स मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ रही है। कंपनी भारत में दूसरे नंबर की स्मार्टफोन निर्माता है तथा टैबलेट सेगमेंट यह तीसरे नंबर की कंपनी है।





ये कंपनियां भी ला चुकी है खुद का ओएस
गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स से पहले एपल, सैमसंग, माइक्रोसॉफ्ट तथा जियाओमी जैसी कंपनियां खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम जारी कर चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो