दिन में तेज गर्मी और अचानक बदली खान पान की आदतों के कारण इस तरह के मरीज बढ़े हैं। चिकित्सकों का कहना है कि रविवार को जयपुर में 36.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। ऐसे में अचानक बढ़ी गर्मी ने हमारी खानपान व अन्य तरह की आदतों को भी बदल दिया है।
इएसआइ अस्पताल जयपुर के नोडल अधिकारी डॉ.अखिलेश जैन का कहना है कि ठंडा फ्रीज का पानी पीने से बचे और ध्यान रखे की धूप से सीधे एसी कूलर वाली जगह पर नहीं जाए और एसी कूलर से सीधे धूप में नहीं आए। बदन दर्द,जुकाम आदि तरह की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार लें। सामान्य या गर्म पानी पीए। आमजन सावधानी बरत कर और जीवनशैली बदल कर बीमारी से बच सकते हैं। हम मरीजों और उनके परिजनों को भी सावधानी बरतने के लिए जागरूक कर रहे है। फ्रिज का ठंडा पानी, आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक से परहेज कर भी बच सकते है।