scriptमास्क नहीं पहनने और थूकने वालों से वसूला जुर्माना | Without Mask in jaipur | Patrika News

मास्क नहीं पहनने और थूकने वालों से वसूला जुर्माना

locationजयपुरPublished: May 24, 2020 04:53:21 pm

Submitted by:

Devendra Sharma

— जयपुर शहर में अध्यादेश के तहत कार्रवाई हुई शुरू— दो दिन में 361 कार्रवाई कर वसूले 96900 रुपए

मास्क व सामाजिक दूरी नियम का धड़ल्ले से उल्लंघन

जयपुर। राजधानी में भी पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। नियमों का उल्लंघन करने पर 361 कार्रवाई करते हुए 96900 रुपए जुर्माना राशि वसूली गई है। 12 मई से अध्यादेश के तहत प्रदेश में मास्क नहीं लगाने, सार्वजनिक स्थान थूकने, शराब पीने, बिना मास्क लगाए दुकान पर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है। जयपुर पुलिस ने चालान से संबंधित रसीद छपने से पहले लोगों को जागरूक करने पर काम किया।
इसके अलावार शनिवार को पुलिस ने विभिन्न प्रकरणों एवं निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 11 लोगों को गिरफ्तार किया और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 34 वाहनों को जब्त किया।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान जयपुर शहर में पुलिस ने 16939 वाहनों को जब्त किया है। वहीं धारा 144 के उल्लंघन और विभिन्न प्रकरणों में 1155 लोगों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न एक्ट के तहत पुलिस ने 497 प्रकरण दर्ज किए हैं। शहर में लॉकडाउन की पालना में पुलिस की ओर से पांच सौ से अधिक स्थानों पर दिन—रात के नाकाबंदी प्वाइंट बना रखे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो