scriptप्रोपर्टी के लिए साथ रह रही महिला और उसके बेटे ने की व्यक्ति की हत्या!मृतक की पत्नी के जयपुर पहुंचने से पहले ही किया दाह संस्कार | Woman and her son living together for property murdered person | Patrika News

प्रोपर्टी के लिए साथ रह रही महिला और उसके बेटे ने की व्यक्ति की हत्या!मृतक की पत्नी के जयपुर पहुंचने से पहले ही किया दाह संस्कार

locationजयपुरPublished: Feb 20, 2020 11:02:39 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

हत्या कर सबूत मिटाने के आरोप,मृतक की पत्नी ने करवाया मामला दर्ज



जयपुर
जयपुर के मोतीडूंगरी थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति के साथ रह रही महिला और उसके बेटे पर प्रोपर्टी के लिए हत्या करने के आरोप लगाए गए है। मृतक की पत्नी ने मां बेटे सहित कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रहे मोतीडूंगरी थानाधिकारी रघुवीर सिंह के अनुसार त्रिमूर्ति सर्किल के पास रहने वाले मृतक लोकेश राठौड़ की पत्नी कल्पना राठौड़ ने उसने पति की हत्या कर सबूत मिटाने के आरोप दो पर नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। जिसमें बताया है कि वह अपनी बेटी के साथ अक्सर मुम्बई में ही रहती थी। वहीं उसके पति जयपुर में ही त्रिमूर्ति सर्किल के पास स्थित उनके मकान में रह रहे थे। यहीं पर उनके पति के साथ एक महिला व उसका बेटा अभय भी रह रहे थे। दिसम्बर में उसके पति मुम्बई में उनसे मिलने आए थे। जिस दौरान उन्होंने बताया था कि जयपुर में साथ रहने वाली अभय की मां से उसके गलती से अवैध संबंध बन गए। जिसके बाद से वह मां बेटे उसके पति को ब्लैकमेल कर रहे है और प्रोपर्टी के कागज मांग रहे है। इसी का फायदा उठाकर अभय और उसकी मां ने खाली दस्तावेजों पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए और संपत्ति के कागज ले लिए। परिवादी को 21 जनवरी को खबर मिली की उसके पति की मौत हो गई है। इस खबर के मिलते ही परिवादी मुम्बई से रवाना होकर अगले दिन जयपुर पहुंची। लेकिन उसके जयपुर पहुंचने से पहले ही आरोपी मां बेटे ने उसके पति का दाह संस्कार कर दिया। वहीं उनके मकान पर ताला लगा दिया। जहां पर मौजूद गार्ड ने बताया कि यह मकान अब अभय का है। मृतक की पत्नी ने पति की मौत के एक माह बाद अब रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए उसके जयपुर पहुंचने से पहले ही हत्या कर सबूत मिटाकर प्रोपर्टी हड़पने के आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि इन्ही लोगों ने उसके पति के तीये की बैठक भी की थी। जहां वह पहुंची तो उसे लोगों ने वहां से भगा दिया। परिवादी का कहना है कि उसकी शादी 1983 में हुई थी जब से उसके पति से उसके अच्छे संबंध थे लेकिन अविवाहित बेटी की नौकरी मुम्बई में लग गई तो वह उसके साथ रह रही थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसके पति के साथ नजदीकी बढ़ा कर उसकी हत्या कर सबूत मिटा दिए और ब्लैकमेल कर प्रोपर्टी अपने नाम करवा ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो