सिलेण्डर फटने से महिला की मौत,घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
गैस सिलेण्डर फटने से (Woman dies due to cylinder burst) एक महिला की मौत हो गई।

जयपुर.गैस सिलेण्डर फटने से (Woman dies due to cylinder burst) एक महिला की मौत हो गई। आमेर थाना के छीला बावड़ी में लगे हाट बाजार में 8 नवम्बर 2019 को एक मजदूर की पत्नी ठेले पर पतासे खा रही। इसी दौरान ठेले पर लगा सिलेण्डर फट गया, जिसमें किराए से रहने वाले मजदूर कमलेश बलाई की पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। महिला को गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर मजदूर कमलेश बलाई ने मुख्यमंत्री व स्वायतशासन विभाग के मंत्री को पत्र भेज रसद विभाग व नगरनिगम के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया ठेले पर सिलेण्डर से काम करने के दौरान नियमों की पूरी तरह अवेहलना की जा रही थी। जिससे सिलेण्डर फटने की घटना हुई। पीडि़त ने उसे मुआवजा दिलाने की मांग भी की है।
आए दिन हो रही घटना
सिलेण्डर फटने की घटना जयपुर सहित अन्य स्थानों पर आए दिन हो रही है। इसके बाद भी रसद विभाग के अधिकारी सिलेण्डर फटने व गैस रिसाव की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। गत दिनों जयपुर में सिलेण्डर फटने से तीन जनों की मौत हो गई तथा मकान का मलबा भी ढह गया। सीकर में भी सिलेण्डर फटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज