माखीजा टावर बापू नगर निवासी अनूप शर्मा (62) ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि वह रेलवे से वरिष्ठ लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत्त है। शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर उसका मध्यप्रदेश के अर्जुन नगर बस स्टैंड रींवा निवासी महिला अनुसिंह (40) से संपर्क हुआ। विवाह के लिए बातचीत के दौरान महिला ने आर्थिक परेशानी बताई। अनु के भाई आदित्य सिंह से फोन पर चर्चा के दौरान उन्होंने अपना घर 90 लाख में बेचने की बात कही।
यूं फंसाया जाल में अनूप ने रिपोर्ट में बताया कि अनु सिंह ने फोन पर बातचीत के दौरान पुश्तैनी घर को बेचने से पहले इसकी मरम्मत की जरूरत बताई। उसने घर की मरम्मत के लिए कुछ रुपए खाते में ट्रांसफर भी कराए। साथ ही कई लोगों का पैसा उधार होना बताकर रकम खाते में डलवाने को कहा।
ट्रांसफर कराए 60 लाख रुपए कोतवाली थाना के एएसआइ पूरणमल ने बताया कि महिला ने अनूप से इस साल जनवरी से मार्च के दौरान 60 लाख 82 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। महिला ने उसे अपना मकान बेचकर सारी उधारी चुकाने और रकम लौटाने की बात कही। दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत भी होती रही। बीते माह से महिला ने फोन बंद कर लिया। तबसे फोन लगातार स्विचऑफ है। साथ ही उसके भाई का फोन भी बंद होना बताया है।
वेबसाइट से हटाई प्रोफाइल फोटो पीड़ित ने बताया कि लाखों रुपए हासिल करने वाली महिला ने वैवाहिक वेबसाइट से फोटो भी हटा लिया। उसकी महिला से कभी मुलाकात नहीं हुई। उसने आशंका जताई कि शादी के नाम पर कई युवक-युवतियां फ्रॉड कर रहे हैं। अनु और उसके भाई आदित्य सहित भाभी अराधना ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्रिका अलर्ट
हैकर्स कई वेबसाइट पर शादी-व्यापार अथवा अन्य कार्य के लिए फर्जी प्रोफाइल और फोटो अपलोड करते हैं। बगैर पुख्ता जानकारी के कोई जानकारी शेयर नहीं करें। खाता नंबर अथवा एटीएम के पिन नंबर, आधार नम्बर किसी से शेयर न करें। ऑनलाइन कैश ट्रांजेक्शन नहीं करें। धोखाधड़ी पर तत्काल साइबर ब्रांच अथवा स्थानीय पुलिस थाने में संपर्क करें।