scriptWomen and Child Development #Minister Mamta Bhupesh# | सौ प्रतिशत सुपोषण सुनिश्चित करने का लें संकल्प- सचिव,महिला एवं बाल विकास | Patrika News

सौ प्रतिशत सुपोषण सुनिश्चित करने का लें संकल्प- सचिव,महिला एवं बाल विकास

locationजयपुरPublished: Nov 03, 2022 09:52:47 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

जयपुर। महिला और बाल विकास विभाग के शासन सचिव दिनेश कुमार यादव का कहना है कि राजस्थान में एक भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए हम सभी को दृढ़ता के साथ टीम भावना से कार्य करना होगा।

सौ प्रतिशत सुपोषण सुनिश्चित करने का लें संकल्प- सचिव,महिला एवं बाल विकास
सौ प्रतिशत सुपोषण सुनिश्चित करने का लें संकल्प- सचिव,महिला एवं बाल विकास

जयपुर। महिला और बाल विकास विभाग के शासन सचिव दिनेश कुमार यादव का कहना है कि राजस्थान में एक भी बच्चा कुपोषित न रहे इसके लिए हम सभी को दृढ़ता के साथ टीम भावना से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सौ प्रतिशत सुपोषण सुनिश्चित करने का संकल्प लेकर ही हमें कार्य करना होगा। गुरुवार को महिला और बाल विकास विभाग और यूनिसेफ राजस्थान की ओर से गुरुवार को सिटी के एक होटल में एक राज्यस्तरीय कार्यशाला में उनका कहना था कि राज्य के 20 जिलों में सफलता पूर्वक संचालन के चलते शेष 13 जिलों में भी इस कार्यक्रम को लागू किया जा रहा है। '06 माह से 59 माह तक के बच्चों में कुपोषण-प्रबंधन' पर एक आयोजित इस कार्यशाला में उन्होंने राज्य के समस्त 33 जिलों में योजना का दायरा बढ़ाने की घोषणा की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.