बताया जा रहा है कि युवती ने अपने परिवार के लिए मरने से पहले मोबाइल फोन पर कई स्टेटस लिखे थे और उसके बाद खुद को जिंदा जला लिया। पूरा घटनाक्रम बांसवाड़ा जिले का है। पुलिस ने बताया कि मूल रुप से डूंगरपुर की रहने वाली 23 साल की युवती अपने माता को कहकर आई थी कि वह उदयपुर पढाई करने जा रही है। लेकिन वह काफी समय से बांसवाड़ा के चांदरवाडा में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। इस बारे में संभवतः परिवार को भी पता लग गया था। इस कारण परिवार उससे नाराज था। वह बीएड कर चुकी थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उदयपुर आई थी।
लेकिन परिवार से झूट बोलकर बांसवाड़ा में लिव इन में रह रही थी। इस घटना के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हआ है। जवान बेटी के आत्महदाह कर लेने से माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किया है। उसमें मरने से पहले परिवार के लिए कई स्टेटस लगाए गए हैं और साथ ही माफी भी मांगी गई हैं । पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।