script

स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन तक रेलवे ने महिलाओं दिया पांच फीसदी कैशबैक आफर

locationजयपुरPublished: Aug 12, 2021 09:34:18 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम रेलवे की महिला यात्रियों के लिए रक्षाबंधन आफर लेकर आया है। इसके तहत वह अपनी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में विशेष कैशबैक आफर दे रहा है। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन के बीच यात्रा करने वाली सभी महिला यात्रियों को किराए की पांच फीसदी राशि वापस की जाएगी। यह उसी खाते में वापस होगा जहां से टिकट बुक किया गया है।

tejas.jpg

women get 5 percent cashback in tejas express

जयपुर
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम रेलवे की महिला यात्रियों के लिए रक्षाबंधन आफर लेकर आया है। इसके तहत वह अपनी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में विशेष कैशबैक आफर दे रहा है। इसके तहत स्वतंत्रता दिवस से रक्षाबंधन के बीच यात्रा करने वाली सभी महिला यात्रियों को किराए की पांच फीसदी राशि वापस की जाएगी। यह उसी खाते में वापस होगा जहां से टिकट बुक किया गया है।
गौरतलब है कि इस समय कोटा होकर मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस और लखनऊ-दिल्‍ली के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है। दोनों की ट्रेनों में याित्रयों को आकर्षित करने के लिए यह योजना बनाई गई है।कैशबैक ऑफर केवल दिए गए समय के दौरान की गई यात्राओं के लिए लागू होगा। इस अवधि के बीच महिलाएं कितनी भी बार यात्रा सकती हैं।
सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ उन महिलाओं को भी मिलेगा जिन्होंने पहले से ही टिकट बुक कर रखा है। सभी यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रेलवे ने सात अगस्त से इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को ही चलाई जा रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो