झोटवाड़ा में रहने वाले पवन सिंह की पत्नी पास ही कपड़ों की दुकान पर कपडे खरीदने गई थी और उसके बाद उन्हें ज्वैलर के यहां जाना था। कपडे खरीदने दुकान में घुसी तो कुछ देर में ही वहां पर तीन और महिलाएं आ गई। तीनों ने उसे घेर लिया और टारगेट सैट कर लिया। एक महिला ने उसे बातों में लगायाए दूसरी ने दुकानदार को बातों में उलझाया और तीसरी ने उसके पर्स के अंदर रखे पर्स की जेब में चीरा लगा दिया।
उसमें से पांच हजार रुपए और करीब तीस हजार रुपए कीमत के सोने के टाॅप्स चोरी कर लिए। उसके बाद बिना कुछ खरीदे वहां से चली गई। बाद में जब दुकानदार की नजर फटे हुए पर्स पर पड़ी तो हंगामा मच गया। तीनों जेबकतरी महिलाओं को तलाशा गया लेकिन वे नहीं मिलीं। गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर में इस तरह की घटनाएं और भी सामने आई हैं।
कभी ई रिक्शा में बैठने के दौरान तो कभी बस में सफर के दौरान इस तरह की वारदातें होती हैं। ई रिक्शा के दौरान जयपुर में रामगंज से चांदपोल जाने के दौरान एक महिला के बैग से इसी तरह की गैंग छह लाख रुपए चुरा चुकी है।