scriptमहिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया ध्वजारोहण | Women's Child Development Minister Mamta Bhupesh hoisted the flag | Patrika News
जयपुर

महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया ध्वजारोहण

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ममता भूपेश ( Minister of State for Women and Child Development, Independent Charge Mamta Bhupesh ) ने अपने राजकीय निवास पर ध्वजारोहण किया

जयपुरAug 15, 2020 / 05:49 pm

Ashish

women-s-child-development-minister-mamta-bhupesh-hoisted-the-flag

महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने किया ध्वजारोहण

 

जयपुर

Independence Day : महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ममता भूपेश ( Minister of State for Women and Child Development, Independent Charge Mamta Bhupesh ) ने अपने राजकीय निवास पर ध्वजारोहण किया और सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का पुण्यस्मरण कर श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत को आजादी अतुल्य त्याग तपस्या और बलिदानों के बाद मिली है। आजादी के स्वरूप एकता अखण्डता, लोकतांत्रिक और संवैधानिक मुल्यों की रक्षा करना और इसके लिए आवाज उठाना प्रत्येक भारतवासी का दायित्व है ।
इस अवसर पर मंत्री भूपेश ने सैनिकों पुलिस बलों चिकित्सा कर्मी सफाईकर्मियों और कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे सभी लोगों का उनकी राष्ट्र सेवा के लिए नमन करते हुए आभार जताया। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सामजिक दूरी रखते हुए सादगी से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर विशिष्ट सहायक सी. एल. वर्मा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं मंत्रिमंडल के साथियों के साथ भाग लिया और सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। शासन सचिवालय में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर झंडारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो