scriptराजे सरकार की महिलाओं को खास छूट, आधे पैसों में बनेगा डीएल | Women to Fifty percent get free driving license from April 1 | Patrika News

राजे सरकार की महिलाओं को खास छूट, आधे पैसों में बनेगा डीएल

locationजयपुरPublished: Mar 28, 2015 07:12:00 am

Submitted by:

Kamlesh Sharma

ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने में महिलाओं को अब एक अप्रैल से लाइसेंस शुल्क फीस आधी देनी होगी। राज्य सरकार की बजट घोषणा एक अप्रैल से प्रदेश में परिवहन विभाग लागू कर रहा है। 

ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने में महिलाओं को अब एक अप्रैल से लाइसेंस शुल्क फीस आधी देनी होगी। राज्य सरकार की बजट घोषणा एक अप्रैल से प्रदेश में परिवहन विभाग लागू कर रहा है। 

विभाग ने इसका ड्राफ्ट नोटिफिकेशन तैयार कर लिया है। गौरतलब है कि प्रदेश में ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने में महिलाओं की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है और सामान्य तौर पर रोजाना परिवहन विभाग में करीब चार सौ से ज्यादा महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रही हैं। 

वहीं रोजाना करीब 60 से ज्यादा स्थाई लाइसेंस विभाग जारी कर रहा है। सरकार की बजट घोषणा में ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के नए नियमों की घोषणा के अनुसार आगामी एक अप्रैल से परिवहन विभाग महिला आवेदकों से 360 रुपए की जगह 180 रुपए स्थाई लाइसेंस शुल्क व 30 रुपए लर्निंग लाइसेंस शुल्क लेगा। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो