scriptमहिला मुद्दे गौण, फिर भी राजस्थान की महिलाओं ने पुरुषों से ज़्यादा वोटिंग कर मारी बाज़ी, जानें दिलचस्प आंकड़े | Women voter turnout more than Men in Rajasthan Lok Sabha Election | Patrika News

महिला मुद्दे गौण, फिर भी राजस्थान की महिलाओं ने पुरुषों से ज़्यादा वोटिंग कर मारी बाज़ी, जानें दिलचस्प आंकड़े

locationजयपुरPublished: May 08, 2019 10:13:17 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Women Issues गौण, फिर भी Rajasthan Women ने ज़्यादा Voting कर Men से मारी बाज़ी, जानें दिलचस्प आंक

Women voter turnout more than Men in Rajasthan Lok Sabha Election
जयपुर।

लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में 6 मई को हुए मतदान में लोगों ने उत्साह से हिस्सा लिया। सोमवार को प्रदेश की 12 सीटों श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा और नागौर में हुए मतदान में वोट करने में कहीं महिलाएं तो कहीं पुरुष मतदाता अव्वल रहे।
प्रदेश के द्वितीय चरण में 12 सीटों के लिए हुए मतदान के लिए दो करोड़ 30 लाख 68 हज़ार 868 मतदाता पंजीकृत थे और इनमें एक करोड़ 46 लाख 97 हजार 751 मतदाताओं ने वोट डालकर भारत का भविष्य गढऩे में हिस्सेदारी निभाई है। एक करोड़ 21 लाख 45 हजार 864 पंजीकृत पुरुष मतदाताओं में से 78 लाख 33 हजार 152 जनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं, महिलाओं की बात की जाए तो पंजीकृत एक करोड़ 92 लाख दो हजार 908 में से 68 लाख 64 हजार 552 ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। ऐसे में किसी लोकसभा में वोट करने में महिलाएं आगे रहीं हैं तो कहीं पर पुरुष मतदाता।
झुंझुनूं, सीकर, चूरू और नागौर में महिलाएं रही आगे
पंजीकृत महिला मतदाताओं के अनुसार चूरू, सीकर, झुंझुनूं और नागौर की महिलाओं ने ज्यादा वोट डाले हैं। वहीं, श्री गंगानगर, बीकानेर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, दौसा में वोट डालने में पुरुष मतदाता आगे रहे हैं।
2.8 फीसदी ज्यादा रहा महिलाओं का मतदान
संसदीय क्षेत्र झुंझुनूं की बात की जाए तो यहां पर 19 लाख आठ हजार 887 कुल वोटर हैं। जिनमें से 11 लाख 39 हजार 308 वोटरों ने वोट डाले हैं। नौ लाख 13 हजार 810 में से पांच लाख 77 हजार 882 महिलाओं ने वोट डाले हैं, जबकि 9 लाख 95 हजार 76 पुरुष मतदाताओं में से छह लाख एक हजार 425 जनों ने वोट डाले हैं। यहां पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत 63.24 रहा है, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 60.44 प्रतिशत रहा।
महिला-पुरुषों का मतदान प्रतिशत
सीट पुरुष महिला
सीकर 62.96 66.74
झुंझुनूं 60.44 63.24
चूरू 65.29 66.05
नागौर 61.82 62.50
श्रीगंगानगर 75.15 73.56
बीकानेर 62.88 55.18
जयपुर ग्रामीण 66.11 63.77
जयपुर 70.11 65.87
अलवर 68.13 65.36
भरतपुर 60.10 57.34
करौली 57.02 52.79
दौसा 62.85 59.35

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो