जयपुरPublished: Feb 09, 2023 11:46:43 am
firoz shaifi
-सरकार ने सदन में कहा वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दिया जाना वर्तमान में विचाराधीन नहीं, 31 जनवरी को विधानसभा में सरकार से पूछा गया था प्रश्न, कई महिला संगठनों ने की थी महिला कार्मिकों को पीरियड्स के दौरान वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने की मांग
जयपुर। rajasthan budget 2023 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेश किए जाने वाले बजट से पूर्व ही राजस्थान की महिला कार्मिकों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। गहलोत सरकार ने सरकारी कार्यालयों में कार्यरत महिला कार्मिकों को पीरियड्स के दौरान वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने से साफ इनकार कर दिया है। सरकार के इस फैसले को महिला कार्मिकों के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने कहा कि पीरियड्स के दौरान महिला कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दिया जाना वर्तमान में विचाराधीन नहीं है।