script

Nurses protest At TB Hospital: नर्सेज का 8वें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी

locationजयपुरPublished: Oct 11, 2021 07:16:47 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

Nurses protest At TB Hospital: सोमवार को आठवें दिन संरक्षक पवन कुमार सैन के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार जारी रहा

Work boycott of nurses continues even on the 8th day

Work boycott of nurses continues even on the 8th day

Nurses protest At TB Hospital: श्वसन रोग संस्थान जयपुर में समस्त संवर्ग के चिकित्सा कर्मियों की ओर से सोमवार को आठवें दिन संरक्षक पवन कुमार सैन के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार जारी रहा। 24 अगस्त को कोरोना वैक्सीन सेंटर पर हुई मारपीट में घायल नर्सेज़ कर्मियी के स्थानांतरणों को निरस्त करने तथा अपराधियों के विरुद्ध संरक्षण देने की मांग को लेकर 2 घंटे का कार्यबहिष्कार जारी रहा। नर्सेज़ अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8 बजे से जयपुर के सभी चिकित्सालयों के नर्सेज नेताओं से वार्ता कर आगे के विरोध प्रदर्शन की रणनीति तय की जाएगी।
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय सांकेतिक सत्याग्रह कर जिला कलक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जयपुर में मंगलवार को सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा। संघर्ष समिति के प्रान्तीय सदस्य गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर राज्य के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों का प्रदेश के 33 जिलों में आक्रोशित आन्दोलन प्रारम्भ किया जाएगा और 25 अक्टूबर से जयपुर में अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू किया जायेगा। संघर्ष समिति की ओर से 2017 के वेतन कटौती के आदेश को निरस्त कर 5 जुलाई 2013 का आदेश बहाल करने, 2013 में हुए समझोते अनुसार पदोन्नति के शेष 11 हजार पद रिलीज करने, शासन सचिवालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों के मत्रालयिक संवर्ग में व्याप्त वेतन असमानता को दूर करने, अन्य विभागों की भांति पंचायत राज के कर्मचारियों के पदौन्नति के पदों का सृजन करने, चयनीत वेतनमान 9-18-27 के स्थान पर 8-16-24-32 करने, मंत्रालयिक निदेशालय का गठन करने व 2018 में भर्ती मंत्रालयिक कर्मचारियों का गृह जिला पदस्थापन करने की मांगों को लेकर पिछले तीन माह से चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो