scriptजुगाड़ से काम आसान, लेकिन हादसे का हमेशा डर | Work is easier than jugaad, but always afraid of accident | Patrika News

जुगाड़ से काम आसान, लेकिन हादसे का हमेशा डर

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2020 06:17:01 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

नहीं थम रहीं जुगाड़ से दुर्घटनाएं: जयपुर-आगरा राजमार्ग पर बेकाबू टैंकर ने दो जुगाड़ों के मारी टक्कर, एक चालक की मौत, दूसरा घायल

accidental jugad

accidental jugad

जयपुर पत्रिका. ग्रामीण क्षेत्रों में जुगाड़ फर्राटा भर रहे हैं और लोगों का काम आसान कर रहे हैं, लेकिन इनसे हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। बिना किसी वैज्ञानिक या मान्यता प्राप्त स्टैंडर्ड के निर्मित जुगाड़ नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। जयपुर-आगरा राजमार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शनिवार को लकड़ी से भरे दो जुगाड़ों को दौसा की ओर से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे जुगाड़ों में भरी लकडिय़ां राजमार्ग पर बिखर गई। हादसे में एक जुगाड़ चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
तड़के लकडिय़ों से भरे दो जुगाड़ दौसा से जयपुर की ओर जा रहे थे। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास जुगाड़ों को ओवरटेक करते समय टैंकर ने इनको टक्कर मार दी। इससे जुगाड़ चालक चालक हनुमान सहाय मीणा तथा मोती मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से बस्सी सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हनुमान सहाय (33) निवासी सिकंदरा को मृत घोषित कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो