जयपुर. शहर में जगह-जगह काम चलने से जाम लग रहा है। जगतपुरा पुलिया से झालाना डूंगरी तक मार्ग जाम से बेहाल है। हाल यह है कि करीब दो किलोमीटर का सफर तय करने में ही वाहन चालकों को दो घंटे का समय लग गया। शनिवार को इस मार्ग पर दिनभर जाम के हालात रहे।राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने पड़ताल की तो पता चला कि बढ़ते ट्रैफिक के कारण आए दिन इस रूट पर जाम अब आम हो गया है। इस पर बीसलपुर पाइपलाइन बिछाने, सीवर लाइन की मरम्मत और इंटरनेट की केबल बिछाने के कारण हालात और भी दयनीय हो गए। अब सवाल यह है कि जब लाइन बिछाने का कार्य पहले से ही तय था तो ट्रैफिक पुलिस ने उचित प्रबंधन क्यों नहीं किए। इस व्यस्त मार्ग पर एक साथ तीन काम शुरू कर दिए गए। सड़क सिमटकर 20 फीट रह गई झालाना से जगतपुरा के बीच करीब 80 फीट चौड़ी सड़क है, लेकिन इस्तेमाल में सिर्फ 20 फीट ही आ रही है। वजह, सब्जी मंडी, पार्किंग, सड़क किनारे रखे बीसलपुर परियोजना के बड़े-बड़े पाइप और अस्थायी अतिक्रमण है। खास बात यह है कि इसी सड़क के समानांतर शहर की दो प्रमुख सड़कें जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर तो भारी वाहनों का प्रवेश दिन में निषेध है, लेकिन दिल्ली बाइपास से जुड़ी झालाना वाली सड़क पर दिन-रात भारी वाहनों का आवागमन रहता है।
जयपुर. शहर में जगह-जगह काम चलने से जाम लग रहा है। जगतपुरा पुलिया से झालाना डूंगरी तक मार्ग जाम से बेहाल है। हाल यह है कि करीब दो किलोमीटर का सफर तय करने में ही वाहन चालकों को दो घंटे का समय लग गया। शनिवार को इस मार्ग पर दिनभर जाम के हालात रहे।राजस्थान पत्रिका संवाददाता ने पड़ताल की तो पता चला कि बढ़ते ट्रैफिक के कारण आए दिन इस रूट पर जाम अब आम हो गया है। इस पर बीसलपुर पाइपलाइन बिछाने, सीवर लाइन की मरम्मत और इंटरनेट की केबल बिछाने के कारण हालात और भी दयनीय हो गए। अब सवाल यह है कि जब लाइन बिछाने का कार्य पहले से ही तय था तो ट्रैफिक पुलिस ने उचित प्रबंधन क्यों नहीं किए। इस व्यस्त मार्ग पर एक साथ तीन काम शुरू कर दिए गए। सड़क सिमटकर 20 फीट रह गई झालाना से जगतपुरा के बीच करीब 80 फीट चौड़ी सड़क है, लेकिन इस्तेमाल में सिर्फ 20 फीट ही आ रही है। वजह, सब्जी मंडी, पार्किंग, सड़क किनारे रखे बीसलपुर परियोजना के बड़े-बड़े पाइप और अस्थायी अतिक्रमण है। खास बात यह है कि इसी सड़क के समानांतर शहर की दो प्रमुख सड़कें जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर तो भारी वाहनों का प्रवेश दिन में निषेध है, लेकिन दिल्ली बाइपास से जुड़ी झालाना वाली सड़क पर दिन-रात भारी वाहनों का आवागमन रहता है।