script

सामाजिक सरोकार के काम किए, डीजीपी के साथ भोजन का मिला अवसर

locationजयपुरPublished: Dec 11, 2019 12:31:12 am

Submitted by:

manoj sharma

करधनी थाना स्टाफ ने पूजा की शादी में मायरा के साथ 1.73 लाख रुपए देकर अन्य पुलिसकर्मियों को भी एक संदेश

सामाजिक सरोकार के काम किए, डीजीपी के साथ भोजन का मिला अवसर

सामाजिक सरोकार के काम किए, डीजीपी के साथ भोजन का मिला अवसर

जयपुर. सफाईकर्मी की बेटी की शादी में मायरा भरने और अन्य सामाजिक कार्य करने के मामले में प्रदेश के 16 पुलिसकर्मियों को मंगलवार को डीजीपी भूपेन्द्र सिंह के साथ भोजन करने का अवसर मिला। डीजीपी ने इस तरह के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने की सराहना की और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ती पत्र भी दिया। जयपुर के करधनी थाना पुलिस के प्रतिनिधि के तौर पर हैड कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल खुशीराम ने डीजीपी के साथ भोजन किया। करधनी थाना में सफाई का काम करने वाले गोविंदम टावर निवासी जितेन्द्र की बेटी पूजा की 22 नवम्बर को शादी थी। शादी में पूरे थाना स्टाफ को निमंत्रण दिया गया था। करधनी थाना स्टाफ ने पूजा की शादी में मायरा के साथ 1.73 लाख रुपए देकर अन्य पुलिसकर्मियों को भी एक संदेश दिया। थाने के एसएचओ रामकिशन विश्नोई ने बताया कि डीजीपी ने पूरे थाना स्टाफ के लिए बधाई पत्र भी भेजा है। इसके अलावा जयपुर के झोटवाड़ा थाने के पदम सिंह को भी भोजन के लिए बुलाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो